एक ही रात में छह घरों के ताले तोड़े

लडभड़ोल (मंडी)। क्षेत्र के छंछेड़ गांव में बीती रात चोरों ने छह घरों में सेंध लगाकर हजारों की नकदी व गहने उड़ा लिए। एक ही रात में कई घरों में ताले तोड़ने की वारदात से क्षेत्र में लोग काफी भयभीत हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को छंछेड़ गांव में चोरों ने छह घरों के ताले तोड़ कर नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। दो घरों से चोर सामान चुराने में नाकाम रहे। रात बारह बजे से ढाई के बीच महिलाओं के जागने पर चोर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने लडभड़ोल चौकी पुलिस को रात करीब तीन बजे चोरी की सूचना दी। मंगलवार सुबह पुलिस चौकी से हैड कांस्टेबल राजेश कुमार व जोगिंद्रनगर थाने से उपनिरीक्षक विनोद कुमार तथा स्पेशल सैल के एएसआई हाशिम अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
चोरों ने छंछेड़ गांव निवासी भवानी, प्राक्रम, शेष राम, मनी राम, सपना व भूरि सिंह के घर के ताले तोड़ डाले। वारदात के समय परिवार के सदस्य घर की ऊपरी मंजिलों में सो रखे थे। भवानी के घर से चोर तीन तोला सोने के गहने, मनी राम व सपना के घर से चांदी के गहने, भूरि सिंह के घर से एक तोला सोने व चांदी के जेवरात ले गए। हालांकि प्राक्रम व शेष राम के घर से चोर कुछ भी ले जाने में नाकाम रहे।
डीएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि छंछेड़ गांव से चोरी की सूचना मिली है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जायजा लिया। चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस कई स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान जोगिंद्रनगर क्षेत्र में कई जगहों पर नाका लगाकर चैकिंग की गई।

Related posts