एक दर्जन अतिक्रमणकारियों ने खुद हटाए कब्जे

चैलचौक (मंडी)। अवैध कब्जों पर विभागीय हथौड़ा बरसते ही लोगाें ने अवैध कब्जे हटाने खुद शुरू कर दिए हैं। चैलचौक में अवैध कब्जों को हटाने की विभाग की मुहिम लगातार चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान एक ओर जहां विभाग ने अवैध कब्जे उखाड़े तो वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारियाें ने एक दर्जन दुकानें खुद ही गिरा दीं। हाईकोर्ट के आदेश पर जारी विभागीय मुहिम के चलते अब तक चैलचौक में करीब तीन दर्जन अवैध कब्जों को हटाया जा चुका है। शनिवार को विभाग की तीन जेसीबी मशीनें चैलचौक करसोग मार्ग पर गिराए गए मलबे को हटाने में दिन भर लगी रहीं, जबकि दूसरी ओर चैलचौक-मौवीसेरी मार्ग की ओर एक दर्जन अवैध कब्जाधारियाें ने खुद ही कब्जे उखाड़ लिए। विभाग की ओर से अतिक्रमण के मलबे को किनारे लगाने के लिए चैल-मंडी मार्ग, चैल-गोहर तथा चैल-करसोग मार्ग पर एक-दो किमी के फासले पर डंपिंग साइट बनाई गई है। एक दर्जन अवैध अतिक्रमणकारी अपने कब्जे खुद उखाड़कर भवन पर लगी ईंट, सरिया, पत्थर तथा शटर को सुरक्षित स्थान पर ले गए। अवैध कब्जों को हटाने की विभाग की यह मुहिम 15 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसके चलते चैलचौक में पांच दर्जन से ऊपर अवैध कब्जों को हटाया जाना है। इस कार्य को समय पर पूरा करने के लिए विभाग की तीन जेसीबी मशीनें तथा 40 मजदूर कार्य कर रहे हैं। इधर, विभाग के अतिरिक्त सहायक अभियंता वाईएस ठाकुर ने बताया कि लोग स्वयं कब्जे हटाने लगे हैं। जहां से अवैध कब्जों को नहीं हटाया जा रहा है, वहां विभागीय मशीनरी द्वारा कब्जे उखाड़े जा रहे हैं।

Related posts