
नौहराधार (सिरमौर)। कार हादसे के बाद सोमवार को नौहराधार बाजार एक घंटे के लिए बंद रहा। रविवार देर शाम राजगढ़ से पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव परिजनों को सौंपे गए। सभी की आंखों में अपनों को खोने का गम था। सोमवार को शोक में पूरा नौहराधार बाजार लगभग एक घंटे के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। रविवार को हुए इस हादसे में नौहराधार वासी अजीत (अन्नू) की इस हादसे में मौत हो गई थी। पल्लेदारी करके अपने परिवार का पेट पालता था। वह अपने पीछे चार बच्चों तथा पत्नी को छोड़ गया।
दूसरी तरफ ग्वाही पंचायत के कुफ्फर निवासी हंसराज की मौत से भी सन्नाटा है। ग्वाही क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। दर्दनाक पहलू यह है कि मृतक हंसराज की घायल नवविवाहिता पत्नी रविता को यह बताने की हिम्मत कोई जुटा नहीं पा रहा कि इस हादसे में उसने अपना पति खो दिया है।