एकमुश्त पानी बिल पर दस फीसदी छूट

शिमला। राजधानी में पीने के पानी का एक साल का बिल एकमुश्त जमा करवाने वालों को दस प्रतिशत छूट दी जाएगी। नगर निगम के 22 हजार से अधिक उपभोक्ता 31 जुलाई तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। छूट देने के लिए बनाया जा रहा सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है। शहर में पानी के घरेलू कनेक्शनों का मासिक बिल फ्लैट 190 रुपये तय किया गया है। एक साल का बिल 2280 रुपये पड़ेगा। एक साल का बिल एक साथ जमा करवाने वाले उपभोक्ता जहां दस प्रतिशत की छूट प्राप्त कर 228 रुपये बचा सकेंगे, वहीं हर माह निगम दफ्तर में आकर लंबी लाइनों में खड़े होने से भी निजात पा लेंगे।
8 जुलाई से नगर निगम के रिज स्थित काउंटर में बिल जमा करवाने की सुविधा मिलेगी। एकमुश्त बिल जमा करवाकर छूट सिर्फ 31 जुलाई तक दी जाएगी। इस तिथि के बाद दस प्रतिशत की छूट उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी। एकमुश्त बिल देने वालों के अलावा बीते माह का बिल जमा करवाने वाले लोगों के बिल भी यहीं जमा होंगे। निगम आयुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि दस प्रतिशत की छूट देने वाले सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए बीते तीन माह के दौरान मासिक बिल जमा नहीं हो सके हैं। 31 जुलाई तक उपभोक्ता छूट प्राप्त कर सकते हैं।

——
अब घर पर नहीं आएगा बिल
नगर निगम शिमला अब शहर के घरेलू उपभोक्ताओं को पानी के बिल नहीं भेजेगा। उपभोक्ता को प्रतिमाह एमसी दफ्तर आकर अपना खाता संख्या बताकर 190 रुपये जमा करवाने होंगे। अक्तूबर 2012 से शहर में पानी की मासिक घरेलू दरें फ्लैट कर दी गई हैं।

25 तारीख के बाद लगेगी पेनल्टी
प्रति माह पानी के बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को 25 तारीख तक का समय दिया गया है। 25 तारीख के बाद मासिक बिल देने वालों से नगर निगम पेनल्टी वसूल करेगा।

तीन माह का बिल चुकाने को रहें तैयार
जो उपभोक्ता एकमुश्त पानी का बिल जमा नहीं करवाना चाहते हैं, उन्हें तीन माह अप्रैल, मई और जून का बिल एक साथ चुकाना होगा। दस प्रतिशत छूट का सॉफ्टवेयर बनाने में हुई देरी के चलते एमसी बीते तीन माह से पानी के बिल जारी नहीं कर सका है।

Related posts