
ऊना। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ऊना जिला में आगामी 3 दिनों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। डीसी अभिषेक जैन ने किसी भी संभावित स्थिति से निपटने और तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ऊना में भारी बरसात के कारण पुराना बस अड्डा स्थित दर्जनों व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित कई रिहायशी भवनों में भी पानी भरने की प्रबल संभावनाएं हैं। वहीं जिला की सोमभद्रा नदी के किनारे बसे प्रवासी मजदूरों के झुग्गियां भी खतरे में पड़ सकती हैं। हालांकि प्रशासन ने उन्हें वहां से हटने के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी तक सैकड़ों प्रवासी वहीं डटे हुए हैं। जिला का अंब कस्बा भी भारी बरसात होने के चलते पानी की चपेट में आ सकता है। यहां सबसे अधिक खतरा बाजार में कारोबार चला रहे व्यापारियों को है। इसके अतिरिक्त बंगाणा के डुमखर, पंजावर के ईसपुर, ऊना के लालसिंगी में भी सैकड़ों लोग भारी बरसात के चलते खतरे में पड़ सकते हैं।
बैठक में पुलिस, होमगार्ड, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाइवे, आईपीएच और स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
डीसी ने लोगों से आह्वान किया कि वे खड्डों, नदियों और उन स्थलों जहां ज्यादा पानी आने का अंदेशा हो वहां जाने का जोखिम न उठाएं। उन्होंने समाज के हर वर्ग से यह भी अपील की कि वे प्राकृतिक आपदा जैसी किसी भी स्थिति में एक-दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आह्वान किया। डीसी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वह स्वां किनारे रह रहे प्रवासियों को असुरक्षित जगहों से सुरक्षित स्थलों तक जाने के लिए प्रेरित करें। लोक संपर्क विभाग को भी ध्वनि प्रसारण यंत्रों के जरिए स्वां से सटे क्षेत्रों में विशेष अलर्ट का प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ को मेडिकल टीम अलर्ट पर रखने की हिदायत दी गई है।
डीसी ने आईपीएच विभाग को जल स्रोतों एवं पानी की टंकियों की क्लोरीनेशन करने और नेशनल हाइवे एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के किनारे लोगों के घरों में पानी भरने की किसी भी घटना पर तुरंत जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए फौरी कदम उठाने के निर्देश दिए। डीसी ने कमांडेंट होमगार्ड को जल निकासी का पोर्टेबल पंप खरीदने के लिए पौने दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा होमगार्ड एवं आईपीएच के बाढ़ नियंत्रण विंग को पहले खरीदे गए सामान के अतिरिक्त 25 लाइफ जैकेट्स एवं 15 सर्च लाइटें खरीद कर दी जाएंगी। डीसी ने जिला उद्योग महाप्रबंधक को पत्र लिखकर जिला में भारी बारिश से उद्योगों को हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तलब की है।