ऊना जिले में बेटियां आगे

ऊना। सीबीएसई की ओर से संचालित दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में जिला ऊना के 50 विद्यार्थियों ने ए प्लस ग्रेड (10 सीजीपीए) हासिल किया है। इनमें 29 छात्राएं शामिल हैं। जबकि 10 सीजीपीए हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 21 है। जिला मुख्यालय के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में 25 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं। इनमें 14 छात्राएं शामिल हैं। उधर, टक्का रोड स्थित एसएसआरवीएम स्कूल में 13 छात्र 10 सीजीपीए लेकर उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 7 छात्राएं और 6 छात्र शामिल हैं। डीएवी अंबोटा स्कूल में नौ विद्यार्थियों ने इस मुकाम को हासिल किया है। इनमें 7 छात्राएं शामिल हैं। परमार इंटरनेशनल स्कूल कैलाशनगर की एक मात्र छात्रा ने 10 सीजीपीए के आंकड़े को छुआ है। वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में दो छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं, यहां छात्राएं इस आंकड़े को नहीं छू पाई हैं।

Related posts