उपभोक्ता सीधे मंत्री से करें शिकायत

ऊना। जिला भर में उचित मूल्य की दुकानों में अब प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री का दूरभाष नंबर प्रदर्शित करना जरूरी होगा। सस्ते राशन की दुकानों में किसी भी प्रकार की समस्या पेश आने पर उपभोक्ता सीधे मंत्री से शिकायत कर सकेंगे। उचित मूल्य की दुकानों के सचिवों और विक्रेताओं को विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अमल न करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। इसे सस्ते राशन के वितरण में गोलमाल करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
इसकी पुष्टि करते हुए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक संतोष कुमार व्यास ने बताया कि जिला भर में कार्यरत उचित मूल्य की दुकानों के सचिवों और विक्रेताओं को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह सस्ते राशन के बिक्री कार्यक्रम को सुचारु रूप से लागू करें। सभी उपभोक्ताओं से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें। इसके अतिरिक्त प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली का दूरभाष 9816035297 हर डिपो में प्रदर्शित करें। यदि किसी उपभोक्ता को सस्ते राशन के वितरण सहित इस विभाग से कोई भी समस्या पेश आती है तो वह सीधे खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली से बात कर सकते हैं। सभी डिपो होल्डरों को तुरंत प्रभाव से इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। विभागीय अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts