सोल: उत्तर कोरिया में मौजूद एक अंतर कोरियाई संयुक्त औद्योगिक परिसर में उत्तर कोरिया की ओर से बंद करने की धमकी मिलने के बावजूद आज सामान्य रूप से काम चलता रहा। सोल के एकीकरण मंत्रालय ने कहा है कि केसोंग शहर में स्थित केसोंग औद्योगिक परिसर में सामान्य तरीके से कामकाज हुआ।
प्योंगयोंग ने दक्षिण कोरिया के साथ ‘युद्ध की स्थिति’ घोषित करने के बाद इसे बंद करने की धमकी दी थी। मंत्रालय के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि इस परिसर में अभी कोई समस्या नहीं है। यह परिसर दक्षिण कोरिया ने सीमा के आर-पार सहयोग के प्रतीक के तौर पर वर्ष 2004 में बनवाया था।