श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का एक ठिकाना ध्वस्त करके उनके द्वारा छिपाए गए हथियार तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि कुपवाड़ा जिले अलोटोप के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाकर उग्रवादियों के गुप्त स्थान पर छापा माकर उनके द्वारा छिपाए गए एक रॉकेट प्रोजेक्टाइल बन्दूक सहित काफी मात्रा में विस्फोटक की सामग्री बरामद की है।
बरामद सामग्री में पांच जीपीबी इकाई ए के राइफल और 30 अन्य राउंड विस्फोटक सामग्री बरामद की है।