ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के मतों की गिनती शुरू, हसन रूहानी की बढ़त

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के मतों की गिनती शुरू, हसन रूहानी की बढ़त

ईरान:शुक्रवार को ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। सुबह तक हुई कुल मतों की गिनती में हसन रूहानी ने 51 प्रतिशत मत हासिल कर बढ़त बना रखी है।

वहीं अब तक की मतों की हुई गिनती में 17 प्रतिशत मत हासिल कर तेहरान के मेयर मोहम्मद बाकर कालिबफ दूसरे स्थान पर हैं और कट्टरपंथी परमाणु वार्ताकार सईद जलीली कलीबाफ से कुछ मतों से पीछे तीसरे स्थान पर हैं।

यदि रूहानी ने ऐसा ही अंतर बनाए रखा तो वे अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देने में कामयाब हो सकते है। यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि अंतिम परिणाम कब तक घोषित किए जाएंगे। राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद दो बार राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं और अब अहमदीनेजाद का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वे अपने कट्टर रवैय्ये के कारण काफी मशहूर रहे हैं ।

इस चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए छह उम्मीदवार कतार में हैं। यह देश में सर्वोच्च नेता के बाद सबसे ऊंचा पद है

Related posts