
नई दिल्ली। पलवल से शकूरबस्ती के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। युवक के शरीर पर चाकू के पंद्रह जख्म हैं। पुलिस को रंजिश की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात करीब पौने दो बजे शकूरबस्ती स्टेशन से पुलिस को सूचना मिली कि ईएमयू ट्रेन संख्या-64019 की बोगी में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि इंजन से पांचवी बोगी में पड़े युवक के शरीर पर करीब 15जगहों पर चाकू के जख्म हैं। उसके सीने में सबसे गहरा घाव है।
बोगी के सीट पर खून बिखरा हुआ था व पास ही एक पर्स भी गिरा हुआ था। पुलिस को पर्स खाली मिला। क्राइम एंड रेलवे के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि उसकी जिस तरह से हत्या की गई है। उससे रंजिश का शक है। वैसे पुलिस लूटपाट के नजरिए से भी मामले की तफ्तीश कर रही है। उनका कहना है कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए उसका पहचान होना अहम है। पुलिस ने उसके फोटो को दिल्ली के अलावा हरियाणा के थानों में भेजकर उसकी पहचान में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र करीब 30 साल है और उसने शर्ट और क्रीम कलर का पैंट पहन रखा है। उसके दाहिने हाथ पर ओम लिखा हुआ है। सराय रोहिल्ला रेलवे थाना ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।