ददाहू (सिरमौर)। सरकारी डिपुओं के उपभोक्ताओं को इसी माह चार लीटर सरसों के तेल की आपूर्ति एक साथ की जाएगी। इसके साथ ही दालों की अतिरिक्त पूर्ति होने की भी संभावना है। विभाग जून में डबल राशन देने की तैयारी में है। अतिरिक्त तथा डबल राशन मिलने से उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है। विभाग जून में मार्च के तेल और दालों की आपूर्ति एक साथ करके उपभोक्ताओं को खुश करने का प्रयास कर रहा है। ददाहू क्षेत्र में सरसों के तेल का अतिरिक्त कोटा पहुंच चुका है। जबकि दालों का कोटा पहुंचना अभी बाकी है।
विभाग के ददाहू स्थित थोक भंडारण प्रभारी विनोद गोगना ने सरसों के तेल का अतिरिक्त कोटा पहुंचने की पुष्टि करते हुए बताया कि जून में 21 हजार 700 लीटर सरसों के तेल का भंडारण हो चुका है, जो हर माह की तुलना में दोगुना है। उन्होंने कहा कि दालों का अतिरिक्त कोटा भी शीघ्र प्राप्त होने की संभावना है। उपभोक्ताओं को दो माह की दालें भी एक साथ जून माह में अदा की जाएगी।