
पटना: गुजरात में इशरत जहां के कथित फर्जी मुठभेड़ को लेकर जेडीयू ने भाजपा पर निशाना साधा है। जेडीयू ने कहा है कि इशरत जहां बिहार की रहने वाली थी और उसकी हत्या के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं।
जेडीयू सांसद अली अनवर ने कहा है कि वह अपने जीवन के पहले 20 वर्ष अपने नाना के घर पटना के खगौल में गुजारे थे। आज भी उनके मामा पटना में रहते हैं। उन्होंने बताया कि इशरत के पिता का नाम मोहम्मद शमीम रजा मुंबई में भवन निर्माण से जुड़े थे और उसके दादा मोहम्मद अली वर्षों पहले मुंबई जाकर बस गए थे।
इशरत की मां शमीमा कौसर बिहार के मुंगेर जिला के जमालपुर की रहने वाली है। जेडीयू सांसद ने कहा कि किसी परिचित ने दो दिन पूर्व उनकी बात शमीमा कौसर से कराई थी तब इस बात का खुलासा हुआ कि इशरत का जन्म बिहार में हुआ था। इशरत के मामा एम रहमान आज भी पटना में रह रहे हैं तथा पटना विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि इशरत की प्राथमिक शिक्षा भी पटना के विद्यालय में हुई है। वे कहते हैं कि उनके परिवार के लोग मुंबई जाते रहते हैं और वे लोग भी पटना आते रहते हैं। सांसद अली अनवर ने कहा बिहार की बेटी होने के नाते वे चाहेंगे कि इशरत को न्याय मिले। उन्होंने बिहार बीजेपी के नेताओं से भी इस मामले में जवाब देने की मांग की कि बिहार की बेटी की गुजरात में हत्या की जाती है। उन्होंने इशरत की हत्या के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।