इग्नू परीक्षाएं न स्थगित की हैं, न सेंटर बदला है

शिमला। सेंटर आफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में 20 दिसंबर को होने वाली तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का इग्नू की 19 और 20 दिसंबर को कॉलेज में रखी गई परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मतगणना के चलते परीक्षा केंद्र में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। यह जानकारी इग्नू स्टडी सेंटर संजौली कॉलेज के समन्वयक आरआर चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि 19 और 20 दिसंबर को मतगणना के मद्देनजर कॉलेज परिसर में एंट्री के लिए कार्ट रोड वाले रास्ते का परीक्षार्थियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। चौहान ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त कार्यालय से बातचीत करने के बाद अनुमति ले ली गई है। उन्होंने कहा कि 19 और 20 दिसंबर को इग्नू के पीजी कोर्स सहित मैनेजमेंट और बीएड की कक्षाओं की परीक्षाएं होनी हैं। मतगणना केंद्र बनाए जाने के चलते परीक्षार्थियों में असमंजस था कि इस वजह से परीक्षा को स्थगित न किया गया हो या परीक्षा केंद्र को न बदल दिया गया हो। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से अनुमति ले ली गई है। परीक्षा निर्धारित तिथि को संजौली कॉलेज सेंटर में ही होगी। इसमें परीक्षार्थी सिर्फ कॉलेज के कार्ट रोड से आने वाले गेट से ही आवाजाही कर सकें गे। परीक्षार्थियों को परिसर में प्रवेश करने पर इग्नू का पहचान पत्र और परीक्षा रोल नंबर दिखाना होगा। परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर सुरक्षा व्यवस्था जरूर बढ़ेगी मगर केंद्र और परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Related posts