इंदौरा/जवाली(कांगड़ा)। विस क्षेत्र इंदौरा के बडूखर के दियोठी गांव में जन्मे पृथी पाल सिंह ने एचएएस की परीक्षा पास क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पृथी पाल सिंह ने इसका श्रेय अपने पिता सरदार सोहन सिंह, माता निरंजन कौर के साथ-साथ अपनी पत्नी रचना सिंह को दिया है। पृथी पाल सिंह के पिता सरदार सोहन सिंह रिटायर्ड अध्यापक हैं, जबकि माता निरंजन कौर गृहणी हैं। पृथी पाल सिंह ने कहा कि उनकी धर्मपत्नी रचना सिंह एमए, बीएड हैं। उन्होंने मेरी इस कामयाबी में दिन-रात मेरा सहयोग किया है। पृथी पाल सिंह का जन्म 3 अगस्त 1971 को बडूखर में हुआ। पृथी पाल सिंह ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई सरकारी स्कूल बहादपुर में की। जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन से की। जबकि राजकीय कालेज तलवाड़ा से साइस विषय में ग्रेजुएशन की। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से बीएड की बाद में एचपीयू से इंग्लिश लिट्रेचर में पीजी की। पृथी पाल सिंह वर्ष 1996 से लेकर 1998 तक लाहौल स्पीति में बतौर टीजीटी कार्यरत रहे। उसके उपरांत तहसील कल्याण अधिकारी के तौर पर कार्य किया। मौजूदा समय में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर जवाली में कार्यरत थे। पृथी पाल सिंह के दो भाई जबकि एक बहन है। बड़ा भाई महेंद्र पाल सिंह चंडीगढ़ में निजी कंपनी में सीनियर सर्विस इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है। जबकि छोटा भाई परमिंद्र पाल सिंह इंदौरा में वकील हैं। उन्होंने कहा कि एचएएस अधिकारी के तौर पर वह समाजसेवा व जनकल्याण के कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय लागों की सेवा करना उनका मुख्य उद्देश्य है।
Related posts
-
बैंक लोन गड़बड़झाले में पूर्व चेयरमैन और एमडी की भूमिका की भी होगी जांच,जानिए पूरी रिपोर्ट
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये... -
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लोन स्कैम की विजिलेंस ने तेज़ की जाँच, आरोपियों की बढ़ेगी मुश्किलें
20 करोड़ की लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी युद्ध चंद बैंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही... -
कांग्रेस विधायक को चर्चा का समय न देने से नाराज़ विधायक वेल में बैठे, भाजपा ने चुटकी लेते ही किया उनका समर्थन
सदन में शुक्रवार को गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को चर्चा का मौका नहीं मिलने...