
निर्माता निर्देशक करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली आलिया भट्ट अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर हैं। इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी एक आगामी फिल्म में वह अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए वह बकायदा तमिल भाषा सीख रही हैं। जी हां, आलिया चेतन भगत के उपन्यास ‘टू स्टेटस’ पर बननेवाली फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के और तमिल लड़की के प्यार व दोनों के परिवारों के बीच के टकराव पर आधारित है। सूत्रों का कहना है कि आलिया ने तमिल सीखने के लिए बकायदा एक शिक्षक को नियुक्त किया है। जो न सिर्फ उन्हें तमिल भाषा सिखायेंगे, बल्कि दक्षिण भारतीय संस्कृति के बारे में भी आलिया को बतायेंगे।