
घुमारवीं/ भगेड़ (बिलासपुर)। घुमारवीं से स्वारघाट वाया कुठेड़ा-बलद्वाड़ा सड़क की खस्ता हालत पर बिफरे निजी बस आपरेटरों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर उग्र हुए निजी बस आपरेटरों की सेवाएं बंद होने से आम जन-मानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिना रूट परमिट वाली एचआरटीसी की बसें इस रूट पर नहीं चलने देने का भी निजी बस आपरेटर ने ऐलान कर दिया है। पांच जुलाई को आपरेटर अपने परमिट आरटीओ कार्यालय जमा करवाएंगे। तब भी बात नहीं बनी तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
निजी बस आपरेटर संघ घुमारवीं की बैठक लोनिवि के विश्राम गृह में आयोजित की गई। आपरेटर राजेश पटियाल, अमरजीत सेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि घुमारवीं-बलद्वाड़ा सड़क की दशा सुधारने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। सड़क को नहीं सुधारा गया तो बसें नहीं चलाएंगे। बैठक में प्रवीण, नवीन, जीवन सिंह, जगतंबा, राहुल चौहान, प्रदीप, सुनील, शक्ति, सुरेंद्र पटियाल, डंडू राम, बलवंत, हरविंद्र, संजीव, तेजपाल सहित अन्य आपरेटर मौजूद थे। उधर, कोठी पंचायत प्रधान सुनीता धीमान ने कहा कि निजी बस आपरेटर संघ के आंदोलन का पूरा समर्थन किया जाएगा।