आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम की याचिका पर फैसला आज

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के सदस्यों की उस याचिका पर अपना फैसला सुनाया जाएगा ,सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी, 2011 में ही मुलायम सिंह की रिव्यू पिटिशन पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट मुलायम, उनके बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी बहू और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और उनके दूसरे बेटे प्रतीक यादव के खिलाफ पुनर्विचार याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह और उनके परिवार के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगा कि एसपी के शासनकाल में मुलायम, अखिलेश, डिंपल और प्रतीक के नाम 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति बनाई। शीर्ष अदालत ने अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने 1 मार्च, 2007 को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यादव परिवार के आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले सीबीआई जंाच का आदेश दिया था।

Related posts