
मंडी। विद्युत सब डिवीजन साईगलू में चोराें ने सेंधमारी कर दी और कार्यालय में मौजूद दो कर्मचारियों को पता तक नहीं चला। घटना 12 दिसंबर रात की है। जब चोराें ने कार्यालय में घुसकर 90 हजार की चोरी को अंजाम दिया, लेकिन कार्यालय में मौजूद दो कर्मचारियों को चोराें के आने की भनक तक नहीं लग सकी। चोरी की इस घटना का पता अगले दिन सुबह चला। इसके बाद सहायक अभियंता साईगलू ने पुलिस थाना मंडी पहुंचकर रपट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर विद्युत सब डिवीजन साईगलू के कार्यालय में घुसकर 33केवी विद्युत ट्रांसफार्मर में लगने वाले एक पुर्जे से तांबे की बाइडिंग वायर ले उड़े। चोरी हुआ एचसी बाइडिंग कापर ट्रांसफार्मर में लगती है। इसे वर्ष 2001 से सब स्टेशन में रखा गया था, लेकिन इस्तेमाल न होने पर स्पेयर पड़ा हुआ था। मामले की जांच कर रहे एएसआई स्वर्ण रूप सिंह के अनुसार दफ्तर में चौकीदार नहीं है, लेकिन घटना की रात कार्यालय में दो कर्मचारी रात्रि ड्यूटी पर मौजूद थे, जिन्हें चोराें के आने का पता तक नहीं चल सका और चोर 90 हजार कीमत के इस ट्रांसफार्मर में लगने वाले पार्ट को ले उड़े। इधर, पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है, चोराें की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।