
प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाने वाली मॉडल शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई है। पर इस बार कोई शर्लिन फोटोशूट के लिए सुर्खियों में नहीं आई बल्कि उनकी ट्वीट ने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर डाली है।
दिल्ली गैंगरेप पीडि़ता की मौत से दुखी शर्लिन चोपड़ा ने कुछ लोगों को कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि अगर उनके रेप के बाद देश में सभी लड़कियों की सुरक्षा की गारंटी मिले तो वे अपना रेप करवाने के लिए तैयार हैं।
दरअसल पिछले काफी समय से शर्लिन ट्विटर पर अपनी अश्लील तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं, जिससे पहले तो पब्लिसिटी मिली हो, लेकिन साथ उनकी छवि पर की कई उंगलियां भी उठी। जिस कारण उनकी छवि काफी खराब हुई है। ट्विटर पर फॉलोअर्स के अपने बारे में आपत्तिजनक कमेंट पढ़कर शर्लिन ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर उनका रेप होने के बाद समाज की किसी दूसरी लड़की का रेप नहीं होगा, तो वे इसके लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि शर्लिन ने यह ट्वीट उनकी छवि पर उंगली उठाने वाले लोगों पर कटाक्ष करते हुए लिखा। शर्लिन की इस ट्वीट के बाद कई लोग उनकी बात का संदर्भ नहीं समझ पाए। उनकी ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने कमेंट किया, “शर्लिन आप अपना रेप करवाने के लिए इतनी उत्सुक क्यों हैं?”
हालांकि शर्लिन ने इस यूजर को करारा जवाब देते हुए अंग्रेजी टीचर रखने की सलाह दे डाली और उनकी ट्वीट का मतलब समझने की बात कही।