आपदा से प्रभावित हुए 10 हजार लोग : सुधांशु

पिथौरागढ़। कुमाऊं डिवीजन के आयुक्त आरके सुधांशु ने कहा कि आपदा राहत के काम में प्रशासन ने संजीदगी दिखाई है मगर इसके बावजूद आपदा प्रबंधन में और सुधार की जरूरत है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि धारचूला के विधायक का धरना शासन-प्रशासन को कटघरे में खड़ा नहीं करता है बल्कि राहत कार्य में तेजी को लेकर उनकी उत्सकुता के रूप में देखा जाना चाहिए।
आयुक्त ने कहा कि हेलीकॉप्टर से बुधवार तक 843 लोगों को राहत पहुंचाई गई, लेकिन पिथौरागढ़ जिले में अभी भी करीब 500 लोग फंसे हैं। मौसम ठीक रहने पर राहत कार्य तीन दिन में पूरा कर लिए जाने की संभावना जताई। वैसे जिले में आपदा से करीब 10 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। विस्थापन के कार्य को जिम्मेदारी से किया जाएगा।
आपदा में जिले को करीब 320 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। माना कि रोड नहीं खुलने से कई दूरदराज के इलाकों में राहत कार्य के संचालन में दुश्वारी हो रही है। धारचूला को जाने वाली रोड 10 जुलाई तक खुलने की संभावना है। सड़क मरम्मत के काम को तवज्जो देने के लिए लोनिवि के मुख्य अभियंता को यहीं तैनात किया गया है। श्री सुधांशु ने पांच जुलाई से दो दिन तक तेज बारिश के पूर्वानुमान पर प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी का दावा किया है। वार्ता में डीएम डा. नीरज खैरवाल, एसपी वीकेएस कार्की, एडीएम बीएल राणा, एसडीएम अनुराग आर्या, जयभारत सिंह, लोनिवि के मुख्य अभियंता केसी उप्रेती आदि मौजूद थे।

Related posts