आधार बनाने पहुंचे लोग, कर्मचारी नहीं मिलेआधार बनाने पहुंचे लोग, कर्मचारी नहीं मिले

हमीरपुर। आधार कार्ड बनवाने को लेकर लोगों और कंपन्नी कर्मचारियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी आधार कार्ड की औपचारिकताएं पूरी न होने पर लोगों का विवाद हो रहा है तो कभी आवेदन फार्म लेने के लिए लोगों को बार बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
अशोक शर्मा, सुरेश कुमार, अमित कुमार, कंपन्न, प्रदीप, सुनील, सुधीर का कहना है कि आधार कार्ड बनाने में लगे कर्मचारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह 9 बजे का समय दिया गया था लेकिन सुबह नौ बजे कार्यालय पहुंचे तो वहां से कर्मचारी नदारद थे। करीब दो घंटे का इंतजार करने के बाद कर्मचारी करीब 11 बजे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड को आवेदन पत्र लेने का समय सुबह 10 से 11 बजे का है लेकिन कर्मचारियों के कार्यालय न पहुंचने पर लोगों को आवेदन पत्र लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने कर्मचारियों को देरी से आने का कारण पूछा तो कर्मचारी जवाब नहीं दे सके। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कर्मचारियों के कार्यालय का समय निर्धारित किया जाए और अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Related posts