आदर मूल्यों को समझें छात्र

सोलन। आदर के मूल्यों को समझें और नव वर्ष का अभिनंदन करें। इसी संदेश के साथ सोलन कालेज में बीबीए विद्यार्थियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। जीवन में बडे़ से बड़े और छोटे से छोटे कार्य को आदर भाव के करने पर वह सरलता से हो जाता है। समाज में हर व्यक्ति का आदर (रिस्पेक्ट) उसके लिए अलग महत्व भी रखती। रिस्पेक्ट के इन्हीं फंडों को सोलन कालेज के छात्रों ने जाना।
कार्यक्रम की शुरूआत में कालेज प्राध्यापक डा. केवल कृष्ण शर्मा ने छात्रों जीवन में आदर के महत्व पर टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जिंदगी में हर एक व्यक्ति अपनी रिस्पेक्ट होती है। व्यक्ति का दूसरे के साथ व्यवहार ही उसके चरित्र को दर्शाता है। इसलिए छात्रों को समाज के हर वर्ग के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए। उचित व्यवहार की अच्छे जीवन की पूंजी है। ‘रिस्पेक्ट’ विषय पर बीबीए के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। विकास, स्मृति, मयंक और अमिता ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कालेज प्राध्यापक चंद्र मोहन गुप्ता ने बताया कि छात्रों को बेहतर मैनेजमेंट के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बीबीए चतुर्थ सत्र की आरती, साक्षी और प्रियंका ने कृष्ण वंदना डांस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। पंकज, विवेक, सौरभ, नितिन, देवेंद्र, रोजिता, ललित, नवीन, कविता, सोनिका, अजय, मृदुल, भूपेंद्र, गणेश और विकास कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस मौके कालेज प्रधानाचार्य डा. रीना तनवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर प्राध्यापक रवि सिंघल, विरेंद्र शर्मा, श्वेता कपूर, नेहा ठाकुर और विजेंद्र गर्ग मौजूद रहे।

Related posts