आढ़तियों का 1180 कुंतल धान भीगा

सितारगंज। क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति के क्लास ए और क्लास बी की दुकानों में पानी भर गया, जिससे पांच आढ़तियों का तकरीबन 1180 कुंतल धान भीग गया है।
सोमवार को पूरे दिन लगातार बारिश से मंडी समिति परिसर में जलभराव हो गया और आढ़तियों की दुकानों में पानी घुस गया। इतना ही नहीं, तेज बारिश के कारण आढ़ती फड़ों पर सूखने को डाला गया धान भी नहीं उठा सके, जिससे फड़ों पर ही धान भीग रहा है। बारिश का पानी दुकानों में घुसने से सूरज ट्रेडिंग कंपनी का 300 कुंतल, गोयल ब्रदर्स का 250 कुंतल, हनुमान गल्ला स्टोर का 150 कुंतल, रघुनाथ प्रसाद बृजलाल का 300 कुंतल, धरमचंद सुरेश कुमार का 180 कुंतल धान भीग गया है। आढ़तियों ने बारिश में भीगे धान के खराब होने की संभावना जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मंडी समिति में बने नाले चोक होने से पानी निकासी नहीं हो पा रही है और बरसात का पानी उनकी दुकानों में घुस रहा है। उन्होंने मंडी चेयरमैन अमरजीत सिंह कटवाल और उपजिलाधिकारी मनीष कुमार से पानी निकासी के लिए नालों की साफ-सफाई कराने की मांग की। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद एसडीएम कुमार ने बताया कि जहां-जहां जलभराव है, वहां जल निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है। क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।

Related posts