आंदोलनकारियों ने प्रदीप टम्टा का पुतला फूंका

बागेश्वर। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर यहां ग्रामीणों का चल रहा क्रमिक अनशन आज भी जारी रहा। शनिवार को राजेश गिरी और महेश सिंह अनशन पर बैठे। आंदोलनकारियों ने सांसद प्रदीप टम्टा पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
पुंगरघाटी संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलित ग्रामीणों ने आज दोफाड़ स्टेशन पर नारेबाजी के साथ सांसद प्रदीप टम्टा के पुतले को आग के हवाले कर दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सांसद अपने नाराज विधायकों के समर्थन में यहां से देहरादून जा रहे हैं। लेकिन जिला भ्रमण पर आने के बावजूद भी वह आंदोलन स्थल पर नहीं पहुंचे। विधायक फर्स्वाण भी उन्हीं की तर्ज पर चल रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में सहकारी बैंक का उद्घाटन हुआ लेकिन शाखा आज तक नहीं खुल सकी है। ग्रामीणाेें का कहना है कि उनकी शाखा खुलने से पहले चोरी हो गई है। उन्हें शक है कि उनके क्षेत्र के लिए स्वीकृत बैंक कहीं और स्थापित हो गया है। जिसकी जांच की मांग की है। अध्यक्षता दीपक उप्रेती और संचालन प्रकाश कालाकोटी ने किया। इस अवसर पर रमेश कालाकोटी, जगदीश कालाकोटी, दर्वान सिंह, उमेश कालाकोटी, हरीश कालाकोटी, हंसी कालाकोटी, नेहा गोस्वामी, भागुली देवी, दलजीत सिंह, गोविंद सिंह कालाकोटी आदि मौजूद थे।

Related posts