अस्पताल में बच्चे को जन्म दे भागी युवती पकड़ी

सोलन : जिला सिरमौर की एक युवती ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक बच्चे को जन्म दिया। नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद युवती बच्चे को अस्पताल में ही छोड़कर भाग निकली लेकिन अस्पताल के स्टाफ को इसकी भनक लग गई और उन्होंने युवती को तुरंत पकड़ लिया। घटना की चर्चा दिन भर काफी ज्यादा रही। जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कमर की दर्द की शिकायत पर एक युवती अपने परिजनों के साथ पहुंची। अस्पताल में उसे दाखिल कर दिया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक जैसे ही युवती की जांच करने लगा वैसे ही युवती शौचालय के लिए चली गई।

काफी देर तक युवती के न आने पर जब उसे देखने के लिए शौचालय की ओर अस्पताल के कर्मचारी गए तो खुलासा हुआ कि युवती गर्भवती है और युवती बच्चे को जन्म देने जा रही है। इसके बाद तुरंत उसे गायनी वार्ड में दाखिल किया गया। यहां पर उसने एक बच्चे (लड़का) को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के कुछ देर बाद युवती ने बच्चे को अस्पताल में ही छोड़ कर रफूचक्कर होने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद युवती को क्षेत्रीय अस्पताल से घर भेज दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके बारिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात एक युवती डिलीवरी के लिए आई थी। यह युवती अविवाहित थी और यहां पर सुरक्षित डिलीवरी करवाने के बाद सुबह उसे घर भेज दिया गया।

Related posts

Leave a Comment