अवैध खनन करने वालों पर कसें शिकंजा

ऊना। उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने खनन माफिया के खिलाफ कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों को हिदायत दी है कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए और उनकी जेसीबी और खनन में लगे अन्य वाहन जब्त किए जाएं। शुक्रवार रात स्थानीय परिधि गृह में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर ये आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा और ऊना की स्वां नदी के प्राकृतिक स्वरूप को भविष्य में अवैध खनन से खरोंच नहीं लगने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में खनन माफिया दनदनाता रहा और प्रदेश की खड्डों के अवैज्ञानिक दोहन से बेरोकटोक रेत एवं बजरी दूसरे राज्यों में जाता रहा, लेकिन अब खनन माफिया पर कानून का डंडा चलेगा और पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को पर्याप्त पुलिस बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार उन्हें प्रदेश की पहाड़ियों और खड्डों पर हाथ डालने नहीं देगी।
अग्निहोत्री ने कहा प्रदेश के साथ हरोली क्षेत्र में औद्योगिकीकरण की रफ्तार तेज करने के लिए आधारभूत संरचना विकसित की जाएगी और यहां नए उद्योग लगाए जाएंगे। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पड़ोसी राज्यों में उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें हरोली विस क्षेत्र में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें यह आश्वस्त करें कि प्रदेश सरकार उन्हें उद्योगों के लिए भूमि और अन्य आधारभूत ढांचा मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों के साथ बड़े पैमाने पर एक बैठक करके प्रदेश में पूंजी निवेश के लिए आकर्षित करेगी। प्रदेश उद्योग विभाग के अधिकारियों को दूसरे राज्यों में औद्योगिक ढांचाें का अध्ययन करने भेजा जाएगा। पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान उद्योगों में हिमाचलियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में नियमों को नहीं अपनाया गया और प्रदेश के लोगों को छोटे पदों पर ही स्थान दिया गया, लेकिन अब औद्योगिक इकाइयों में प्रदेश के लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित बनाने और उच्च पदों पर बेहतर वेतनमान के साथ इसी शर्त को अपनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक जयगोपाल शर्मा, जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह, जिला श्रम अधिकारी आरके शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच एवं जिला लोक संपर्क अधिकारी गुरमीत बेदी उपस्थित थे।

Related posts