अल नुसरा संबंधी फैसले पर अमेरिका पुर्निविचार करे

मराकश: सीरिया के विपक्षी गठबन्धन ने अमेरिका से आग्रह किया है कि विद्रोही इस्लामिक संगठन जबहात अल नुसरा को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अपने फैसले पर वह पुर्निविचार करे। मोरक्को की राजधानी मराकश में कल 130 देशों के ‘फ्रेंड्स आफ सीरिया’ समूह की बैठक में विपक्षी गठबन्धन के नेता मोआज अलखातिब ने अमेरिका से आग्रह किया कि अपने हितों के लिए लड रहे इस संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित करने के फैसले पर पुर्निविचार करे क्योंकि यह निरंकुश सत्ता के खिलाफ संघर्ष कर रहा है।

उन्होंने कहा,‘हम कुछ दलों, पार्टियों के विचारों, उनके राजनीतिक एवं वैचारिक दृष्ट्रिकोण से असहमत हो सकते हैं लेकिन यह बात पक्के तौर पर कह सकते है कि सभी विद्रोही संगठन दमनकारी आपराधिक हुकूमत से ही लड रहे हैं।’ अलनुसरा को आतंकी संगठन घोषित कर काली सूची में डालने के अमेरिकी प्रयास की सीरिया के मुस्लिम ब्रदरहुड ने काफी निंदा की है।

ब्रदरहुड के उपनेता फारूक तेफोर ने कहा है कि वह संगठन सीरिया तथा वहां के लोगों को राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं के दमन से बचा रहा है। अलखतिब ने कहा कि इसमें शर्म की कोई बात नहीं है कि विद्रोही संगठन धार्मिक उद्देश्यों को लेकर निरंकुश असद सरकार को हटाने की मुहिम छेडे हुए हैं।

Related posts