अल्मोड़ा। सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में नगर के स्कूलों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। आर्मी पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल सबसे अच्छा रहा है। इस स्कूल के सबसे अधिक आठ छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किए हैं।
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में सभी 91 बच्चे सफल रहे। स्कूल के आठ बच्चों ने 10 सीजीपीए हासिल की है। इनमें किशोर सिंह असवाल, पूजा कफलिया, सौरभ नगरकोटी, वैशाली बिष्ट, भावना भाकुनी, दर्शन रावत, रुचि रजवार, साक्षी सक्सेना ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्रधानाचार्या केजे फोतेदार ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता जताई है।
होली एंजिल पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सभी 44 विद्यार्थी सफल रहे हैं। कमलेश जोशी, बृजेश तिवारी, ज्योति जोशी 10 सीजीपीए अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम रहे। जबकि 9.8 सीजीपीए प्राप्त कर बीना बलोदी, सत्यजीत तिवारी, नीरज सुप्या दूसरे, 9.6 सीजीपीए प्राप्त कर शिवम् वर्मा ने तीसरा स्थान पाया।
केंद्रीय विद्यालय में मोहित मेहता 9.6 सीजीपीए, श्रेया 9.4, नेहा चौबे 9 सीजीपीए प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के 49 बच्चों में से 46 सफल रहे जबकि तीन बच्चों की इंप्रूवमेंट आई है।
महर्षि विद्या मंदिर में सुमन पांडे अव्वल रही। उन्होंने 8.8 सीजीपीए प्राप्त की। जबकि 8.4 सीजीपीए के प्राप्त कर नीरज सलाल दूसरे, 8.2 सीजीपीए प्राप्त कर निधि जोशी तीसरे स्थान पर रही। स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य बीबी भट्ट ने बताया कि 47 बच्चों ने परीक्षा दी और सभी सफल रहे।
न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल लोअर मालरोड खत्याड़ी का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा है। शुभम् सिंह और तनुजा ने 10 सीजीपीए हासिल की है और अव्वल रहे। जबकि मनोज उप्रेती ने नौ सीजीपीए पाकर दूसरा स्थान पाया।
शारदा पब्लिक स्कूल के सभी 22 बच्चे सफल रहे। अभिषेक गुप्ता और प्रेरणा जोशी 9.4 सीजीपीए प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे। जबकि मनीष कोरंगा ने नौ सीजीपीए, पूनम रानी ने 8.6 सीजीपीए हासिल कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्प्रिंग डेल्स स्कूल की प्रधानाचार्या लता साह ने बताया कि सभी 37 छात्र-छात्राएं सफल रहे। मेघा पंत और सुरेंद्र रौतेला ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। भाष्कर दुर्गापाल ने 9.4, शालिनी बिष्ट ने 9.2 सीजीपीए हासिल की है। बीरशिवा स्कूल के सभी 118 बच्चे उच्चीर्ण हुए हैं। हितेश पंत, निलिका चौहान, तन्मय तिवारी 9.8 सीजीपीए पाकर स्कूल में सर्वोच्च स्थान पर रहे।