
शंघाई: अमेरिका ने चीन के द्वीपीय प्रांत हेनान की सरकार के द्वीप की जल क्षेत्र से अवैध रूप से गुजरने वाले जहाजों की पुलिस जांच करने और उसे हिरासत में लेने संबंधी नियम पारित किए जाने के मामले में आज स्पष्टीकरण मांगा।
चीन में अमेरिका के राजदूत गैरी लोके ने रायटर को दिये एक साक्षात्कार में कहा, अमेरिका यह जानना चाहता है कि इन नये नियमों का क्या मतलब है । हेनान सरकार और समुद्र प्रवर्तन की एजेंसियां इसकी व्याख्या किस प्रकार करेंगी। उन्होंने कहा, चीन के ये नये नियम कई देशों की समझ से बाहर हैं सबसे पहले हमें इस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है कि इनका उद्देश्य क्या है और इनका प्रभाव कहां तक होगा।
चीन के द्वीपीय प्रांत हेनान की सरकार के द्वीप की जल क्षेत्र से अवैध रूप से गुजरने वाले जहाजों की पुलिस जांच करने और उसे हिरासत में लेने संबंधी नियम पिछले सप्ताह पारित किये थे, लेकिन चीन की केन्द्र सरकार आज इससे कन्नी काटती नजर आयी।
चीन के अधिकारिक सूत्रों ने इससे पहले इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह चीन की केंद्रीय सरकार का फैसला नहीं है बल्कि प्रांतीय सरकार का फैसला है। हेनान के विदेश मामलों के कार्यालय के प्रमुख वू शिकून ने बताया कि पाराकल द्वीप के आस पास के इलाके से वियतनामी मछुआरा नौकाओं की बढती आवाजाही की प्रतिक्रिया स्वरूप हेनान की सरकार ने ये नियम पारित किये हैं।