अब SMS के जरिए बुक कराएं रेल टिकट

अब SMS के जरिए बुक कराएं रेल टिकट

नई दिल्ली: रेल का टिकट बुक करवाना हुआ आसान। अब रेल टिकट मोबाइल से एसएमएस करके भी बुक करवा सकते हैं। जुलाई से यह सुविधा यात्रियों को उपलब्ध होगी। हालांकि टिकट बुक कराने के लिए किए गए एसएमएस का चार्ज 3 रुपए होगा। इसके अलावा पांच हजार रुपए तक के टिकट पर 5 रुपए और इससे ज्यादा के टिकट पर 10 रुपए शुल्क लगेगा।

कस्टमर को पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर खुद का मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। टिकट की रकम के पेमेंट के लिए भी अपने बैंक में रजिस्टर कराना होगा। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने बताया कि यह सुविधा यात्रियों को देश में कहीं से कभी भी टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरु की जा रही है।

इसमें प्रिंट आउट निकालने की जरूरत भी नहीं रहेगी, केवल मोबाइल पर मिला मैसेज ही टिकट का काम करेगा। आईआरसीटीसी का कहना है कि इससे टिकट बुक करना आसान होगा तो काउंटर्स पर भीड़ में भी कमी आएगी।

Related posts