
गगल/धर्मशाला। पुलिस चौकी गगल के अंतर्गत गांव चैतड़ू में एक किशोरी की लाश मिली है। गांव में खड्ड के किनारे पड़ी यह लाश क्षत-विक्षत हालत में पड़ी थी। सूचना मिलते ही गगल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया। मृतक लड़की की पहचान सुमित्रा (15) निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। डीएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार लड़की के माता-पिता काफी समय से गगल में मजदूरी करते हैं। बताया जा रहा है कि लड़की गत वर्ष नवंबर माह से लापता चल रही थी। परिजनों ने लड़की को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। हालांकि परिजनों ने इस संदर्भ में पुलिस को सूचना नहीं दी थी। जब लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन वापस अछत्तीसगढ़ लौट गए। मंगलवार सुबह चैतड़ू में खड्ड के किनारे काफी बदबू आ रही थी। इस पर गांव के लोग खड्ड के पास गए, जहां पर लड़की का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। इस पर गांव वालों ने गगल पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा लड़की के बारे में छानबीन शुरू की। इस दौरान गांव में छत्तीसगढ़ के रहने वाले अन्य मजदूरों ने लड़की की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतका का नाम सुमित्रा निवासी छत्तीसगढ़ है, जो नवंबर माह से लापता चल रही थी।
डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है तथा परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।