काबुल(आईएएनएस): अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में मंगलवार को बम विस्फोट में एक व्यक्ति और तीन बच्चों की मौत हो गई। बम सड़क किनारे रखा गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रांतीय प्रवक्ता अब्दुल रहमान झांडी ने कहा, ‘बम विस्फोट की घटना सुबह सात बजे लाश वा जुवायन जिले में हुई, जब एक ही परिवार के सदस्य कार से नजदीक के एक गांव में जा रहे थे।’
विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। इसमें मृतक की पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। उसे जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। झांडी ने विस्फोट के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है।