अनुबंध कर्मी बनाएंगे रणनीति

नालागढ़ (सोलन)। स्वास्थ्य विभाग सोसायटी अनुबंध कर्मचारी महासंघ 9 जनवरी को धर्मशाला में अपनी बैठक का आयोजन करेगा, जिसमें अनुबंध सोसायटी कर्मचारियों की समस्याओं पर गहनता से मंथन करने के उपरांत मांगपत्र तैयार किया जाएगा। इस मांगपत्र को बैठक के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह को सौंपेगा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देशराज ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में अनुबंध सोसायटी कर्मचारियों की भी समस्याओं का हल होने की आस जगी है।
उन्होंने कहा कि महासंघ ने रोगी कल्याण समिति में चिकित्सकों को तीन साल अनुबंध राज्य सरकार से करने की तर्ज पर भी शेष सोसायटी के कर्मचारियों का अनुबंध भी तीन साल की शर्त के साथ पूर्व सरकार से करने की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई है। सोसायटी के तहत टीबी, लैपरोसी, एड्स, एनआरएचएम आदि में अनुबंध कर्मचारी 10 से 12 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी सेवाओं को नियमित नहीं किया गया और उनका अनुबंध नहीं किया गया। इस बारे में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह को मांगपत्र सौंपकर उनसे अनुबंध सोसायटी कर्मियों की चिरलंबित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर महासंघ के सतेंद्र सिंह, अशरफ, पवन शर्मा, कृतिका, राजकुमार, नागेंद्र, शिवराम, दुष्यंता, संदीप और रेणु आदि मौजूद रहे।

Related posts