कोटद्वार/लैंसडौन। क्षेत्र में तहसील दिवस पर फरियादी अपनी शिकायतें लेकर तहसीलों में पहुंचे। इस दौरान अधिकतर शिकायतें मौके पर ही निस्तारित कर दी गई बाकी में कार्रवाई के आदेश दिए गए। सभी जगह स्थिति यह रही कि अधिकारी ज्यादा पहुंचे और फरियादियों की संख्या कम रही। यमकेश्वर में तो केवल एक फरियादी आया। लैसडौंन में जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार समस्याएं सुनने को खुद ही मौजूद रहे।
लैंसडौन में कुल 27 शिकायतें आई जबकि विभिन्न विभागों के 86 अधिकारी पहुंचे हुए थे। सभी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी चंद्रेश यादव ने समाज कल्याण विभाग और लोनिवि की अधिक शिकायतें आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। दोनों विभागों के अधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सांसद प्रतिनिधि कल्याण सिंह ने डुमैला मार्ग के पुनर्निर्माण और मार्ग तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डीएम ने कहा कि इस प्रकरण को शासन की मंजूरी के लिए भेज दिया गया हैं। छावनी परिषद सदस्य दिनेश रावत ने लैंसडौन में परिवहन सेवा शुरू कराने की मांग उठाई। समाज कल्याण, विद्युत, शिक्षा आदि से संबंधित समस्याएं भी आई। बाद में जिलाधिकारी ने तहसील और कोतवाली का निरीक्षण किया और प्रभावी निर्देश दिए।
दूसरी ओर कोटद्वार में तहसील दिवस पर एसडीएम अनिल गर्ब्याल ने शिकायतें सुनीं। इस दौरान 42 शिकायतें आयी। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को 10 दिनों में समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। 38 विभागीय अधिकारी मौजूद थे। लोक निर्माण विभाग दुगड्डा, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं आए जिनके खिलाफ जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
केवल एक फरियादी पहुंचा
यमकेश्वर। विथ्याणी में तहसील दिवस मात्र खाना पूर्ति बनकर रह गया है। मंगलवार को दिनभर यहां अधिकारी फरियादियों का इंतजार करते रहे लेकिन केवल एक फरियादी आमगांव निवासी दौलतराम बड़ोला दाखिल खारिज की एक शिकायत लेकर पहुंचा। तहसीलदार केशवानंद ने समस्या सुनी और निस्तारण के आदेश दिए।