
नई दिल्ली । लाहौरी गेट के अचारकारोबारी भारत अरोड़ा के बैंक अकाउंट से सवा पांच लाख रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। नकदी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भारत अरोड़ा की कंपनी का चांदनी चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। गत 23 मई उनके ई-मेल पर सवा पांच लाख निकाले जाने के नौ मैसेज मिले। उन्होंने मोबाइल फोन पर अलर्ट लिया हुआ है लेकिन उस पर एक भी एमएमएस नहीं आया। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक से की। जहां उन्हें नेट बैंकिंग से थर्ड पार्टी ट्रांसफर किए जाने की बात पता चली। भारत ने बैंक से थर्ड पार्टी ट्रांसफर सुविधा नहीं ले रखी है। उन्होंने इसके बाद पुलिस से शिकायत की। पुलिस को आशंका है कि अकाउंट हैक कर पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।