
चंबा। जिले में अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को इस बार डबल राशन मिलेगा। इससे गरीब परिवारों को महंगे दामों में दुकानों से राशन नहीं खरीदना पड़ेगा। गरीब परिवारों के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन की खेप तमाम डिपुओं में भेज दी है।
डिपुओं के माध्यम से गरीब परिवारों को राशन वितरित किया जाएगा। इस माह मिलने वाले सस्ते राशन के साथ-साथ इस बार 15 किलो चावल और 20 किलो गंदम अतिरिक्त मिलेगी। भारत सरकार ने जिला चंबा के लिए जो 68 हजार क्विंटल चावल और गंदम का अतिरिक्त कोटा जारी किया है। इसे जिला के राशनकार्ड धारकों में शीघ्र वितरित किया जाएगा। इसमें अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को 15 किलो चावल और 20 किलो गंदम मिलेगी। इससे जिला के सैकड़ों गरीब परिवारों को सस्ते राशन का लाभ मिलेगा।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक आरके चड्ढा ने बताया कि भारत सरकार ने जिला के लिए 68 हजार क्विंटल के करीब अतिरिक्त राशन अलाट किया है। जल्द ही इस राशन का पूरे जिला के डिपुओं में वितरण किया जाएगा और इसके बाद इसे राशनकार्ड धारकों में बांट दिया जाएगा।