FDI देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने वाला कदम: राजनाथ

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रवेश की मंजूरी को देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने वाला कदम करार दिया है। एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए कल शाम वाराणसी आये भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद सत्र खत्म होने के बाद भाजपा एफडीआई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरे देश में अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि विश्व में जहां भी एफडीआई लागू है, वहां के किसान का परेशान हुये हैं।

उन्होंने कहा कि यूपी में सपा सरकार ने किसानों की कर्ज माफी शर्तो के साथ की है, जो उसके घोषणा पत्र से भिन्न है। सिंह कहा कि हमारा देश में प्राकृतिक संसाधनों से भरा पूरा है और यहां मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है। भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने के लिए विदेशी पूंजी निवेश की कोई जरूरत नही हैं। बस सरकार की नीति व नीयत ठीक होनी चाहिए। उन्होंने नदेसर स्थित होटल में संवाददातओं से कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा तीन माह बाद की जाएगी। इस दिशा में काम शुरू हो गया है।

वाराणसी के सवाल पर उनका कहना था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ही प्रत्याशी होंगे। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का लोकप्रिय नेता करार देते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस एक दूसरे से जुड़े हैं और अब इस बात का खुलासा हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब यूपी में भाजपा के चढ़ाव का क्रम शुरू होने वाला है।

Related posts