32 घंटे बाद एनएच बहाल

रिकांगपिओ (किन्नौर)। एनएच-5 पर काशांग के पास मंगलवार को सुबह आठ बजे भारी चट्टानों के गिरने से बंद हुआ सड़क 32 घंटों के बाद रिकांगपिओ से पूह और काजा के लिए बहाल कर दिया गया है। हालांकि, इस स्थान पर सड़क चौड़ा करने का काम चल रहा है। बुधवार को तीन बजे रिकांगपिओ से रिब्बा, मूरंग, ठंगी, रोपा, पूह, नाको चांगो, शलखर, ताबो और काजा के लिए बसों को भेजा गया। आरएम रिकांगपिओ देवेंद्र सिंह नेगी ने बसें भेजने की पुष्टि की है।
विधायक का पंद्रह बीस का दौरा रद
रिकांगपिओ (किन्नौर)। विधानसभा उपाध्यक्ष और किन्नौर के विधाक जगत सिंह नेगी का 11 से 14 अप्रैल का निचार के पंद्रह बीस क्षेत्र का दौरा रद हो गया है। व्यस्त शेड्यूल के कारण दौरा रद किया गया है। इसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता डा. सूर्या बोरस ने दी।

Related posts