2500 लोगों को नहीं मिले आधार कार्ड

जमटा (सिरमौर)। पंचायत नावणी के तहत जमटा सहित कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रीय सरकार से पारित आधार कार्ड अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं। क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने का काम वर्ष 2011-12 में शुरू करवाया गया था। आधार कार्ड नहीं पहुंचने से फिलहाल नावणी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने संबंधित विभाग से गुहार लगाई कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करें।
ग्रामीण दलीप सिंह, धनवीर सिंह, सुरेश कुमार और नरेश कुमार ने बताया कि जमटा, नावणी, लोहारड़ी, जैतक, कांडो कतयाड़, सतना तथा बरमण आदि गांवों से लोगों ने दिन भर लाइनों में खड़े होकर अपने आधारकार्ड बनाए थे। लेकिन कई आधारकार्ड अभी तक नहीं मिल पाए। इससे पूर्व नावणी पंचायत के अंतर्गत लगभग 3500 कार्ड बने थे। इनमें से एक हजार कार्ड ही लोगों को मिले हैं। 2500 के करीब आधार कार्ड अभी भी लोगों में बांटे जाने हैं।
पंचायत नावणी जमटा की प्रधान कमला देवी ने बताया कि सैकड़ों लोगों को अभी तक आधारकार्ड नहीं मिले हैं। आधारकार्ड नहीं होने के कारण तकनीकी रूप से कई लोग सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। वह लोगों की सुविधा को देखते हुए इस मामले में संबंधित विभाग को सूचना भेजेंगी।

Related posts