25 लाख के चक्कर में57 हजार भी गंवा दिए

अर्की (सोलन)। दिवाली की लाटरी के चक्कर मे व्यक्तिका दिवाला निकल गया। कुछ शातिरों के जाल में फंसकर अर्की के एक व्यक्ति ने 57,500 रुपये रकम गवा दी। शातिरों ने व्यक्ति को दिवाली की लाटरी में लक्की में 25 लाख रुपये निकलने का लालच दिया तथा इनाम की राशि पाने के लिए उनके दिए गए बैंक एकाउंट नंबरों में पैसे जमा करने के लिए कहा। व्यक्ति पैसे के लालच में आकर उनके अनुसार पैसे जमा करवाता गया लेकिन जब व्यक्ति ने लाटरी के पैसे मांगे तो शातिरों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्की निवासी जगदीश चौहान को 30 नवंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया कि दिवाली पर उसका 25 लाख रुपये का लक्की ड्रा निकला है। इस राशि को प्राप्त करने के लिए शातिरों ने उसे 15,500 रुपये उनके बताए गए खाते में जमा करवाने के लिए कहा। व्यक्ति ने बताए गए खाते में राशि जमा करवा दी। इसके पश्चात दोपहर 2:41 बजे व्यक्ति को फिर फोन आया तथा अन्य खाते खुलवाकर 22,000 तथा 20000 रुपये की राशि जमा करवाने के लिए कहा गया। व्यक्ति उनके बताए अनुसार कार्य करता रहा। जब व्यक्ति ने अपने इनाम की राशि जमा करवाने के लिए कहा तो उसे वह गुमराह करने लगे तथा कहा कि इनाम की राशि उसके खाते में पहुंच जाएगी। पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बारे में शातिरों ने उसेे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts