16 जगह होगी यूजीसी नैट/जेआरएफ परीक्षा

शिमला : प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजीसी नैट/जेआरएफ की परीक्षा की तैयारियां कर ली हैं। यह परीक्षा 30 दिसम्बर को आयोजित होगी जिसके लिए शिमला के विभिन्न स्थानों पर परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें गांधी भवन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, लॉ बिल्डिंग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, आर्ट्स ब्लॉक, साइंस ब्लॉक, यूआईआईटी/बायो साइंसिज, एचपीयू मॉडल स्कूल समरहिल, लॉ कालेज एवालोज, कोटशेरा कालेज, आरकेएमवी, संजौली कालेज, हिप्र इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज टुटू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी, पोर्टमोर स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार, एसडी स्कूल शिमला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार गांधी भवन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फिलोस्फी, एंथ्रोपॉलिजी, सोशल वर्क, होम साइंस, पॉपुलेशन स्टडीज, हिन्दी, पंजाबी, फ्रैंच, एडल्ट एजुकेशन एंड कंटीन्यूयिंग एजुकेशन, लेबर वैल्फेयर एंड इंडस्ट्रीयल रिलेशंस/लेबर एंड सोशल वैल्फेयर/एचआरएम, परफार्मिंग आर्ट्स, आरके लॉजी व वुमन स्टडीज विषय के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है जबकि हिन्दी व अंग्रेजी के लिए लॉ बिल्डिंग प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। इसके अलावा आर्ट्स ब्लाक सैंटर में शिक्षा लोक प्रशासन व शारीरिक शिक्षा विषय के लिए, साइंस ब्लाक में अंग्रेजी, संस्कृत ट्रेडिशनल विषय के लिए स्थापित किया गया है।

इसी तरह हिन्दी, विजुअल आर्ट्स, भूगोल, फोरैंसिक साइंस, इलैक्ट्रॉनिक साइंस व एन्वायरनमैंटल साइंस विषय के लिए विश्वविद्यालय के यूआईआईटी/बायोसाइंसिज विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया। इसके अलावा अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, अरेबिक, बुद्धिस्थ स्टडीज, भूगोल, पाली, इंटरनैशनल एंड एरिया स्टडीज विषय के लिए एचपीयू मॉडल स्कूल समरहिल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है जबकि अर्थशास्त्र व कॉमर्स विषय के लिए लॉ कालेज एवालॉज में केंद्र बनाया है।

राजनीतिक विज्ञान व संस्कृत विषय के लिए कोटशेरा में, राजनीतिक विज्ञान व अंग्रेजी के लिए आरकेएमवी में, राजनीतिक विज्ञान, प्रबंधन व हिन्दी विषय के लिए संजौली कालेज में, इतिहास, शिक्षा व संगीत विषय के लिए हि.प्र. इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज टुटू में, समाज शास्त्र, कम्प्यूटर साइंस व एप्लीकेशन विषय के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी में, कॉमर्स, प्रबंधन, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म विषय के लिए पोर्टमोर स्कूल में, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट विषय के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार में, संस्कृत, लॉ, लाइब्रेरी व इन्फारमेशन साइंस विषय के लिए एसडी स्कूल शिमला में और अर्थशास्त्र, मैनेजमैंट, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विषय के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल में परीक्षा केंद्र बनाया
गया है।

जानकारी के अनुसार यूजीसी नैट/जेआरएफ की परीक्षा में इस बार रिकार्ड 6100 के करीब संख्या में छात्र-छात्राएं बैठेंगे। बीते कुछ वर्षों से इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related posts