13 बीघा पर बने अवैध मकानों पर चलेगा बुल्डोजर

हल्द्वानी। इंद्रानगर स्थित 13 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मुआयना किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमणकारियों से स्वयं सरकारी भूमि खाली करने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि भूमि खाली नहीं होने पर बुल्डोजर चलाकर मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम और राजस्व विभाग से एक सप्ताह के भीतर पक्के मकान चिह्नित करने के आदेश दिए।
इंद्रानगर स्थित कब्रिस्तान के पास नजूल की 13 बीघा जमीन है। 13 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाने की कई बार पहल हो चुकी है। करीब दो साल पहले प्रशासन ने जबरन सरकारी जमीन खाली करवाकर उसे बिजली विभाग को हस्तांतरित कर दिया था। बिजली विभाग ने करीब साढ़े तीन बीघा की घेराबंदी कर वहां 33 केवी का पावर हाउस बना दिया। बाकी जमीन को वैसे ही छोड़ दिया। दो साल बाद बिजली विभाग को जब अपनी जमीन की याद आई वहां खाली जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं बचा। भूमाफियाओं ने सरकारी भूमि पर प्लाट काटकर बेच दिए।
बिजली विभाग की शिकायत पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार को 13 बीघा का मुआयना किया। बिजली विभाग की जमीन पर पक्के मकान देखकर अधिकारी दंग रह गए। लोगों ने प्लाट खरीदकर कई मंजिला मकान खड़े कर दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट उदय सिंह राणा ने अतिक्रमणकारियों को स्वयं जमीन खाली कराने के आदेश दिए। उन्होंने साफ कहा कि जमीन खाली नहीं होने पर उसे जबरन तोड़ दिया जाएगा।
सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक सरकारी भूमि पर छह परिवारों के पास कोर्ट स्टे है। बाकी अवैध हैं। अवैध मकानों को चिह्नित करने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि मकान चिह्नित करने की कार्रवाई पूरी होते ही पुलिस फोर्स के साथ मकान ढहा दिए जाएंगे। इस दौरान एसपी सिटी जेएस भंडारी, तहसीलदार प्रत्यूष सिंह और नगर निगम के अधिकारी समेत पुलिस फोर्स मौजूद थी।

बिजली विभाग ने अपनी ही जमीन के कब्जेदारों को दिए हैं कनेक्शन
13 बीघा जमीन में भूमाफियाओं ने करीब पांच सौ से अधिक प्लाट बेचे हैं। प्लाट डेढ़ से पांच लाख रुपये तक बेचे गए हैं। अधिकतर खरीददारों ने प्लाट पर मकान बना लिए हैं। सरकारी जमीन बेचने में भूमाफियाओं ने जमकर चांदी काटी है। इसमें बिजली विभाग के अफसरों की भी बड़ी लापरवाही रही है। अधिकतर पक्के मकानों में बिजली के कनेक्शन हैं। बिजली विभाग ने अपने ही जमीन पर कब्जेदार को कनेक्शन दिया है।

अफसरों ने सुनी खरीखोटी
13 बीघा जमीन का मुआयना करने पहुंची संयुक्त टीम को खूब खरीखोटी सुननी पड़ी। अतिक्रमण चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू होते ही एक महिला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर बरस पड़ी। महिला ने कहा कि उसने खून पसीने की कमाई से जमीन खरीदी है। मकान तोड़े जाने पर वह परिवार समेत आत्मदाह कर लेगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने जब जमीन के कागज मांगे तो वह जमीन खरीद के स्टांप पेपर लेकर पहुंच गई।

Related posts