
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा ने कहा कि अल्मोड़ा-बागेश्वर में स्थित 105 मिनी बैंकों को शीघ्र ही ऑन लाइन किया जाएगा। ऑन लाइन होने के बाद इन मिनी बैंकों के माध्यम से ग्राहकों को सहकारी बैंकों की तरह ही बैंकिंग सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को तकनीकी रूप से समृद्ध कर साधन संपन्न बनाना प्राथमिकता है।
श्री भैसोड़ा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दोनों जिलों में स्थित बैंक की सभी 25 शाखाएं सीबीएस से जोड़ दी गई हैं। शीघ्र ही कामकाज ऑन लाइन हो जाएगा। नाबार्ड के सहयोग से सभी 105 मिनी बैंकों में भी आगामी कुछ माह में सीबीएस सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता की मूल सहकारी समितियों को साधन संपन्न बनाना प्राथमिकता है। इसके लिए बैंक मुख्यालय में पैक्स डवलपमेंट सेल की स्थापना की जा रही है। डीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि बैंक बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों को बर्तन और खाने के पैकेट आदि उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि बैंक के पास स्टाफ की काफी कमी है। रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए शासन में पहल की जाएगी। बैंक अपने ग्राहकों को देश भर में एटीएम सुविधा प्रदान करेगा। इसके लिए यश बैंक का सहयोग लिया जा रहा है। इस दौरान भेषज संघ के अध्यक्ष दीवान सतवाल, केसीडीएफ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र बाराकोटी, बैंक के निदेशक हर्ष कनवाल आदि मौजूद थे।