
कुनिहार (सोलन)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने सायरी पंचायत के गांव जेखड़ी में पांच लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सायरी पंचायत के चार गांवों के सैकड़ों लोगों को इस भवन में बैठकें, विवाह शादियां तथा अन्य सार्वजनिक समारोह करने की काफी सुविधा मिलेगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि 1.62 करोड़ रुपये से सायरी-माशड़ू सड़क को पक्का करने के लिए निविदाएं आमंत्रित कर दी गई हैं और जल्द इसका कार्य शुरू किया जाएगा। छह किलोमीटर जेखड़ी-सयाली-धरीन-घराट सड़क के निर्माण को बजट में डाला गया है। इसी तरह चार लाख रुपये की लागत से बनने वाली धरीन-तेली सड़क को भी बजट में डाला गया है। सिंचाई योजना दाउंटी-कोट के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्कूल भवन सायरी का जल्द लोकार्पण किया जाएगा। सायरी में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा। लोगों की मांग को पूरा करते हुए उन्होंने कहा कि सायरी में विश्राम गृह का निर्माण भी किया जाएगा। एसडीएम एलआर वर्मा, वनमंडल अधिकारी प्रेम महाजन, महासचिव जिला कांग्रेस मस्तराम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रामरतन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ग्राम सभा की कार्यवाही देखी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ग्रामसभा की पूरी कार्यवाही को देखा तथा जनरल हाउस को संबोधित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों का उत्थान और क्षेत्र का विकास तभी संभव है यदि लोग ग्रामसभा की बैठकों में आएं तथा चुने हुए प्रतिनिधियों का योजनाओं के निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बढ़-चढ़कर काम करने का आह्वान किया। सायरी पंचायत के प्रधान सुंदर सिंह ने स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याएं बताईं।