
रामपुर बुशहर। भारी हिमपात से रामपुर में फंसे स्पीति के लोगों को ले जाने के लिए हेलिकाप्टर ने काजा की उड़ान भरी। वीरवार को रामपुर के शिंगला हैलीपैड से काजा उडे़ हेलिकाप्टर ने एक उड़ान में यहां से 18 लोग काजा पहुंचाए। जबकि काजा से दो गर्भवती महिलाओं समेत बीस लोग शिमला पहुंचाए गए। अभी भी रामपुर और काजा में कई लोग फंसे हुए हैं। इनको ले जाने के लिए शुक्रवार को हेलिकाप्टर आएगा या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
हिमपात से नेशनल हाईवे-22 अवरुद्ध होने से स्पीति ब्लाक के तीस से अधिक लोग रामपुर में फंसे हुए थे। इन लोगों ने विगत दिनों एसडीएम रामपुर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर हेलिकाप्टर सेवा की मांग की थी। मांग पर सरकार ने वीरवार को लोगों को हेलिकाप्टर सेवा मुहैया कराई। हालांकि, हेलिकाप्टर काजा को एक ही उड़ान भर पाया। उड़ान में यहां से 18 लोग काजा निकल पाए, जबकि अन्य इंतजार कर रहे हैं। एसडीएम दलीप नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हेलिकाप्टर आएगा या नहीं, इसका शैड्यूल नहीं आया है। इसलिए यह स्पष्ट कहना मुश्किल है कि शुक्रवार को हेलिकाप्टर आएगा या नहीं। उन्होंने बताया कि रामपुर में काजा और किन्नौर जिले के अभी कई लोग फंसे हैं। सड़कें अवरुद्ध होने के कारण इनके पास घर तक पहुंचने के लिए हेलिकाप्टर ही एकमात्र सहारा है। उधर, काजा से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर से काजा गए हेलिकाप्टर ने बीस लोग शिमला पहुंचाए। इनमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त तीन लोग बीमार बताए जा रहे हैं। काजा के चिकित्सक डा. पदम नेगी ने इसकी पुष्टि की है।