हि 0प्र सी0 एण्ड वी0 अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

शिमला (वीरेन्द्र खागटा) प्रदेश सी0 एंड वी0 अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की । संघ ने मुख्यमंत्री को टोपी व शाल भेंट कर सम्मानित किया । साथ ही संघ ने सरकार के समक्ष 01-01-1986से चली आ रही भाषायी एवं गैर भाषायी वेतन विसंगति को पंजाब के तर्ज पर दूर करना , स्नातकोतर शिक्षा प्राप्त सी0 एंड वी0 अध्यापको को बिना बी0 एड0 प्रवक्ता पद पर पदोन्नति देना , माध्यमिक स्कूलों में भाषा,कला,शारीरिक अध्यापक पदों को पूर्व की भाती सृजित करना, क्राफ्ट टीचर, संगीत,व गृह विज्ञान शिक्षको को शीघ्र ग्रेड पे दिलाना तथा प्रदेश में 2692 मुख्याध्यापको के पदों को दोबारा सृजित करना मुख्य मांगो में शामिल किया गया है । इस भेंट वार्ता में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने संघ को आश्वासन दिया कि संघ की मांगो पर विचार कर के इसे शीघ्र पूरा कर के शिक्षा की गुणवता पर ध्यान दिया जायेगा । प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव राकेश सन्दल, उप प्रधान सुरेन्द्र पठानिया, नरेन्द्र मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष एच0 एस0 मस्ताना,जिला मण्डी से प्रधान केशव राम, सचिव नागपाल,नरोतम, जिला काँगड़ा से प्रधान के0 सी0 आजाद,महासचिव रामचंद्र,राजकपूर,धनीराम,गोपाल चंद,नारायण सिंह, जिला चंबा से प्रधान चतुरसिंह सूर्यवंशी ,उत्तम चंद,उमेश नन्दन,कुरैशखान, जिला ऊना के प्रधान सुरेन्द्रपाल,किशन शर्मा,शेर सिंह,मदन लाल,सुनील पटियाल,विजय शास्त्री,सत्मल सिंह,जिला सिरमौर से ओ0 पी0 शर्मा, जिला प्रधान सुरजीत सिंह, जिला हमीरपुर से प्रधान टी0 सी0 गुलेरिया,देवराज पटियाल,अश्वनी कुमार, जिला शिमला के प्रधान वीरेंदर धलटा,नेक राम, जिला कुल्लू के प्रधान झाबे राम ठाकुर, गोविन्द राम,जिला बिलासपुर से प्रधान सुरेन्द्र पाल ने मुख्य रूप से शिरकत की ।

Related posts