हिमुडा बीओटी में बनाए प्रस्तावित ढली मार्केट : कौल

शिमला। कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि हिमुडा को ढली सुरंग से आगे बाजार तक प्रस्तावित मार्केट का निर्माण बीओटी (बिल्ट आपरेट एंड ट्रांसफर) योजना में करना चाहिए। उन्होंने मंगलवार को सदन में कहा कि इसके लिए 52 में से 4 स्थानीय लोगों से एकत्र धन ब्याज सहित वापस कर दिया गया है और अन्य का भी इसी तरह से वापस कर देना चाहिए। इसके अलावा यहां मोटर मार्केट चलाने वालों के लिए भी अन्यत्र उचित व्यवस्था किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मार्केट के निर्माण के लिए हिमकॉन की ओर से तैयार विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार को जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूवल (जेएनएनयूआरएम) के तहत दी गई थी। भारत सरकार ने इसे 2008 में नामंजूर कर दिया था। उपायुक्त शिमला ने इस मार्केट का निर्माण किसी अन्य योजना के अंतर्गत करवाने का प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को भेजा था, लेकिन इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।
मंगलवार को अनिरुद्ध सिंह ने प्रश्न किया कि क्या यह सही है कि कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कमलानगर से ढली में गाड़ियों की मरम्मत के लिए मार्केट के लिए लोगों ने एसडीएम ग्रामीण को चेक के माध्यम से 5.20 लाख रुपये की धनराशि जमा करवाई थी। उपायुक्त शिमला की ओर से भी इसके लिए एक लाख रुपये मंजूर किए गए थे? इस तथ्य को कौल सिंह ठाकुर ने सही कहा। अनिरुद्ध ने इसका निर्माण आज दिन तक नहीं किए जाने का कारण भी जानना चाहा।

Related posts