
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दाैर थम गया है। अगले 3-4 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी सैकड़ों सड़कें ठप है। शनिवार सुबह तक राज्य में दो नेशनल हाईवे सहित 396 सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा 73 बिजली ट्रांसफार्मर व 174 जल आपूर्ति योजनाए प्रभावित हैं। कुल्लू में 109, मंडी 140, शिमला 27 व कांगड़ा जिले में 38 सड़कें बाधित हैं। वहीं शिमला के हिमलैंड के पास भूस्खलन से शहर का सर्कुलर रोड आज भी बाधित है। टाॅलैंड व टिंबर आउस के बीच लोग पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं।
