
सराहां : सराहां बाईपास के नजदीक बुधवार शाम के वक्त एक स्कॉर्पियो गाड़ी के करीब 300 मीटर खाई में गिर जाने से चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। यह हादसा विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को देख कार चालक द्वारा गाड़ी पर नियंत्रण न रहने के कारण हुआ। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है। गाड़ी में 10 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार ये सभी लोग नवनिर्वाचित विधायक सुरेश कश्यप को बधाई देने सराहां के नजदीक उनके गांव गागल शिकोर पहुंचे थे। हादसे की पुष्टि करते हुए राजगढ़ डीएसपी आरएल बंसल ने बताया कि गाड़ी (नं.-एच.पी. 14ए- 0919) अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी।
इस हादसे में गाड़ी का मालिक व चालक जय प्रकाश निवासी हाब्बन, धीरज निवासी बघाना व एक अन्य देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुखदेव सिंह, अनिल शर्मा, मदन सिंह, सचिन शर्मा, देवेंद्र सिंह, रविदत्त व चंद्रशेखर निवासी हाब्बन क्षेत्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सोलन भेजा गया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप व जिला परिषद अध्यक्ष दयाल प्यारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य का जायजा लिया और उचित दिशा-निर्देश दिए।